पलामू, जनवरी 4 -- सतबरवा, प्रतिनिधि। पलामू जिले के सतबरवा अंचल के सुदुरवरती सोहडीखास गांव स्थित पीएम श्री अपग्रेडेड प्लस टू उवि विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए रविवार को चतरा के सांसद कालीचरण सिंह की पहल पर सीएसआर फंड से बैच-डेस्क मुहैया कराया गया है। सतबरवा प्रखंड सांसद प्रतिनिधि धीरज कुमार ने बताया कि स्कूल के सहायक अध्यापक कौशल कुमार सिंह ने विद्यार्थियों को बैठने के लिए बेंच और डेस्क स्कूल परिसर में प्राप्त किया। सांसद ने बताया कि चुनाव के दौरान क्षेत्र भ्रमण के समय स्कूल के प्रभारी हेडमास्टर भरदुल सिंह चेरो और केंद्रीय दिशा के झारखंड सदस्य अवधेश सिंह चेरो ने विद्यालय में विद्यार्थियों को बैठने में होने वाली समस्याओं को रखा था। आदिवासी बहुल इलाके में स्थित स्कूल की स्थापना 1940 की गई है। सांसद के सतबरवा अंचल प्रतिनिधि अनुज कुमार चंद्...