पलामू, नवम्बर 15 -- सतबरवा। सदर मेदिनीनगर अंचल के सरजा गांव स्थित पीएम श्री अपग्रेडेड उवि के छात्रों ने शुक्रवार को बाल दिवस मनाते हुए चाचा नेहरू को याद किया। शिक्षकों ने छात्रों को पढ़ाई के गुर बताए। स्कूल में शुक्रवार को खेलकूद का आयोजन किया गया था। प्राचार्य जयशंकर प्रसाद सोनी ने बाल दिवस की महता की चर्चा करते हुए बच्चों के अधिकारों की रक्षा करना और उनके विकास एवं शिक्षा को सुनिश्चित करना प्रत्येक नागरिक का धर्म बताया। पूर्व प्राचार्य किंदा तिर्की ने समारोह में करीब 400 विद्यार्थियों को पूड़ी- सब्जी, सलाद, बुंदिया आदि खिलाया गया। सनोज कुमार, रंजीत कुमार रवानी, संजीत पासवान, रविशंकर कुमार, विजय शुक्ला, ऐनुल अंसारी, श्रीकांत सिंह, चंचला कुमारी, चांदनी कुमारी, बादल कुमार, रिया कुमारी, परवीन आदि मौके पर सक्रिय रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...