औरंगाबाद, नवम्बर 29 -- जिला मुख्यालय स्थित पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय में अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी आयोजित हुई। कार्यक्रम का नेतृत्व प्राचार्य उदय कुमार सिंह ने किया। प्राचार्य ने बताया कि बिहार के सभी सरकारी स्कूलों में एक साथ पीटीएम का आयोजन हुआ। यह सरकार के निर्देश पर आयोजित किया गया। इस बार थीम था-हर बच्चा बनेगा अब स्कूल का हिस्सा और निपुण बनेगा बिहार हमारा। पीटीएम का उद्देश्य अभिभावकों की भागीदारी बढ़ाना है, ताकि बच्चों में बुनियादी साक्षरता और गणितीय क्षमता को मजबूत किया जा सके। विद्यालय में बड़ी संख्या में अभिभावक पहुंचे। प्राचार्य ने इसे स्कूल के प्रति अभिभावकों के विश्वास का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण और समावेशी शिक्षा सुनिश्चित करने में अभिभावकों की भूमिका महत्वपूर्ण है। अभिभावकों के आने से बच्चों का आत्मविश्...