बोकारो, जुलाई 19 -- बोकारो, प्रतिनिधि। पीएम श्रीजवाहर नवोदय विद्यालय तेनुघाट बोकारो में शैक्षणिक सत्र 2026-27 में कक्षा छह में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा के लिए आनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आवेदन की अंतिम 29 जुलाई निर्धारित की गई है। शुक्रवार को विद्यालय प्रबंधकारणी समिति जनवि तेनुघाट अध्यक्ष सह उपायुक्त अजय नाथ झा ने जरूरतमंद, आहर्तापूर्ण करने वाले जिले के छात्रों को तय तिथि तक आवेदन करने का अपील की है। विद्यालय प्राचार्य विपिन कुमार ने बताया कि इस बार आवेदन की पूरी प्रक्रिया आनलाइन रहेगी। इच्छुक विद्यार्थी नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट एवं पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों की सुविधा के लिए परीक्षा केंद्र ब्लाक स्तर पर बनाए जाएंगे। जिससे दूर दराज के गांवों के बच्चों को भी परीक्षा देने में परेशानी न हो।...