रांची, जून 21 -- खूंटी, संवाददाता। जुरदाग स्थित पीएम श्रीजवाहर नयोदय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए विज्ञान संकाय में शेष बची सीटों के नामांकन के लिए 23 जून से ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। स्कूल के प्रधानाचार्य आर के सिंह ने बताया कि नवोदय विद्यालय समिति द्वारा इस वर्ष विद्यालय में सीटों की संख्या बढ़ाई गई है। नामांकन के बाद जो सीटें शेष रह गई हैं, उनके लिए योग्य छात्र-छात्राओं से आवेदन मांगे गए हैं। उन्होंने बताया कि सीबीएसई या अन्य मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 60% अंक प्राप्त करने वाले छात्र, इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के साथ दसवीं का अंक पत्र एवं आधार कार्ड संलग्न करना आवश्यक है। 23 जून से 11 जुलाई तक भौतिक रूप से उपस्थित होकर आवेदन जमा कर सकते हैं। प्रधानाचार्य आरके सिंह ने बताया कि प्रवेश चयन परीक्षा 12 जुल...