लखनऊ, फरवरी 20 -- बजट से राजधानी के पीएम श्री, कम्पोजिट और राजकीय स्कूलों में संसाधन बढ़ेंगे। कॉन्वेंट स्कूलों की तरह इन स्कूलों की स्मार्ट कक्षाएं होंगी। प्राइमरी और माध्यमिक स्कूलों के जर्जर भवन की मरम्मत होगी। स्कूलों में स्मार्ट कक्षाएं, बच्चों के बैठने के लिये फर्नीचर और अन्य संसाधन बढ़ेंगे। प्रदेश सरकार ने इन कामों के लिये बजट का ऐलान किया है। लखनऊ में 1619 प्राइमरी स्कूल संचालित हो रहे हैं। इनमें 16 पीएम श्री और करीब तीन सौ कम्पोजिट स्कूलों के बच्चों को स्मार्ट शिक्षा मिलेगी। सभी कम्पोजिट स्कूलों में बच्चों के बैठने के लिये फर्नीचर, स्मार्ट कक्षाएं स्थापित की जाएंगी। 55 राजकीय माध्यमिक स्कूल के भवन, कक्षाओं का विस्तार होगा। सहायता प्राप्त अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों सुविधाएं और डिजिटल पुस्तकालय की सुविधा शुरू होगी। शहर के छह राजकीय...