कुशीनगर, जनवरी 28 -- कुशीनगर। असंगठित क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों को वृद्धावस्था में सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से संचालित प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना के प्रचार-प्रसार को लेकर श्रम विभाग द्वारा जनपद में व्यापक अभियान चला रहा है। इसके तहत 60 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले श्रमिकों को तीन हजार रूपये प्रतिमाह पेंशन प्राप्त होगी। श्रम प्रवर्तन अधिकारी अलंकृता उपाध्याय ने बताया कि यह केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी सामाजिक सुरक्षा योजना है, जिसके तहत 18 से 40 वर्ष आयु वर्ग के असंगठित श्रमिक पंजीकरण करा सकते हैं। योजना के अंतर्गत पात्र श्रमिक को 60 वर्ष की आयु पूर्ण करने के बाद न्यूनतम 3000 रुपये प्रतिमाह पेंशन प्रदान की जायेगी। बताया कि योजना के तहत रिक्शा चालक, ठेला व फेरी लगाने वाले, मोची, नाई, धोबी, माली, दर्जी, कूड...