अलीगढ़, जुलाई 23 -- अलीगढ़। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 1.0 एवं 2.0, मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित एवं मलिन बस्ती विकास योजना और पीएम स्वनिधि से संबंधित पूर्व कार्यों की समीक्षा एवं आगामी प्रस्तावों के अनुमोदन के लिए शासी निकाय की बैठक बुधवार को हुई। डीएम संजीव रंजन ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि समस्त नगरीय विकास योजनाओं का क्रियान्वयन पारदर्शिता व समयबद्धता के साथ सुनिश्चित किया जाए, जिससे आमजन को योजनाओं का सीधा लाभ मिल सके। परियोजना अधिकारी डूडा कौशल कुमार ने अवगत कराया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अंतर्गत अब तक प्राप्त 32,059 आवेदनों में से 14,013 आवेदनों का सत्यापन पूर्ण कर लिया गया है। इनमें 8,917 आवेदक पात्र और 5,096 अपात्र पाए गए हैं, जबकि शेष 18,046 आवेदनों का सत्यापन कार्य प्रगति पर है। डीएम ने सत्यापन के ...