अंबेडकर नगर, जून 10 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में प्रथम व द्वितीय किस्त पाने के बाद भी आवास का निर्माण पूरा न करने वाले लाभार्थियों से धन की रिकवरी की जाएगी। इसके लिए डूडा की तरफ से नोटिस जारी की गई है। प्रधानमंत्री आवास योजना की किस्त पाने के बाद जिले के विभिन्न निकायों में 703 लाभार्थियों ने आवास का निर्माण नहीं पूरा किया। ऐसे लोगों को नोटिस जारी की गई है कि यदि 15 दिनों में आवास का निर्माण पूरा नहीं किया गया तो धनराशि की वसूली की जाएगी। अकबरपुर, जलालपुर, टांडा नगर पालिका व अशरफपुर किछौछा, इल्तिफातगंज, राजेसुल्तानपुर, जहांगीरगंज नगर पंचायत में 101 लाभार्थियों को प्रथम किस्त तथा 602 लाभार्थियों को आवास की दूसरी किस्त का भुगतान हो चुका है। फिर भी वे आवास का निर्माण पूरा नहीं कर रहे हैं। बीते दिनों विभागीय टीम...