कुशीनगर, अप्रैल 22 -- कुशीनगर। निज संवाददाता जिले की तीन नगरपालिका व 10 नगर पंचायतों के 48,916 निवासियों ने प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना का लाभ लेने के लिये अब तक ऑनलाइन आवेदन किया है, जिसकी जांच के लिये डूडा ने संबंधित तहसीलों में भेज दिया। लेकिन इनमें से अभी तक मात्र 6,135 आवेदनों की ही जांच कर डूडा को रिपोर्ट भेजी जा सकी है। पात्रता की सूची में महज 3,695 लोग ही शामिल हैं। जांच में देरी से आवेदन करने वालों में नाराजगी है। लम्बे इंतजार के बाद निकायों में रहने वाले लोगों के लिये पीएम शहरी आवास योजना की ऑनलाइन शुरुआत की गयी है। अबतक 48 हजार से अधिक लोगों ने आवेदन किया है। डूडा विभाग में आवेदन मिलने के बाद पात्रता की जांच के लिये संबंधित तहसीलों में बीते 28 मार्च तक यह सभी आवेदन भेज दिए गए। तहसीलों से लेखपालों को जिम्मेदारी दी गयी कि वह मौक...