बहराइच, नवम्बर 28 -- तेजवापुर। तेजवापुर ब्लाक सभागार में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत मंडल युवा सम्मेलन आयोजित हुआ। जिसमें वक्ता भाजपा महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष डा. अभिलाषा वर्मा ने कहा कि देश को आत्मनिर्भर बनाना है तो स्वदेशी को अपनाना होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने देशवासियों से भारत में निर्मित वस्तुएं खरीदने का आग्रह किया है, जिससे देश आत्मनिर्भर बन सके। पीएम ने देश के लिए 2047 में विकसित भारत बनाने का लक्ष्य रखा है। इस मौके पर भाजपा की महिला मोर्चा की पदाधिकारी ज्योति सिंह, अभिलाषा दूबे, मोहिनी सोनी,मीना,मीरा, संयोजिका सोनी समेत सैकड़ों महिलाएं मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...