मोतिहारी, अक्टूबर 5 -- तेतरिया,निसं। पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सांसद राधामोहन सिंह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम नीतीश कुमार के डबल इंजन की सरकार में बिहार में जो विकास कार्य चल रहा है, वह कभी नहीं हुआ था। उक्त बातें तेतरिया प्रखंड के नरहा पानापुर डीएवी पब्लिक स्कूल में आयोजित पशुपालक जागरुकता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, रसोईया के सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए सांसद राधा मोहन सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने पशुपालकों को आगे बढ़ाने व आर्थिक मजबूती के लिए कई योजनाएं चला रही है। आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, रसोईया को मानदेय बढ़ा कर सम्मान करने का काम सरकार ने किया है। बिहार में 125 यूनिट बिजली फ्री कर आम जनता को लाभ पहुंचाने का काम डबल इंजन की सरकार ने किया है। छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति योजना में दोगुना राशि बढ़ा दिया ...