कुशीनगर, नवम्बर 8 -- पडरौना, निज संवाददाता। पीएम नरेंद्र मोदी व सीएम योगी आदित्यनाथ के ट्रांजिट विजिट को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। सुरक्षा को लेकर सुरक्षा एजेंसियों समेत पुलिस कर्मियों ने एयरपोर्ट पर रिहर्सल किया। वहीं डीएम व एसपी ने पूरे कार्यक्रम को लेकर रिहर्सल किया। इससे कुशीनगर एयरपोर्ट के आस पास के गांवों में सुरक्षा को लेकर चर्चाओं का बाजार गरम रहा। अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट कुशीनगर में शनिवार की दोपहर 11 बजे प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ तथा दोपहर बाद ढाई बजे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्रांजिट विजिट है। डीएम महेंद्र सिंह तंवर व एसपी केशव कुमार ने शुक्रवार को पीएम के कार्यक्रम को लेकर एयरपोर्ट पर सुरक्षा एजेंसियों समेत सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों के साथ ब्रिफिंग की। इस दौरान पुलिस कर्मियों को हमेशा अलर्ट र...