बिहारशरीफ, नवम्बर 15 -- पीएम व सीएम की लहर में टूट गया जाति का तिलस्म कई बूथों पर एनडीए गठबंधन को मिला एकतरफा वोट जिले के शेखपुरा और बरबीघा में जदयू की शानदार जीत पिछले चुनाव में शेखपुरा सीट से राजद की हुई थी जीत फोटो शेखपुरा चुनाव : जदयू की जीत पर शेखपुरा जश्न मनातीं महिलाएं। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। पीएम नरेन्द्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार की लहर में विधानसभा चुनाव में जातीय फैक्टर ध्वस्त हो गया। जीविका दीदियों को स्वरोजगार के लिए दी गयी आर्थिक मदद, घरेलू उपभोक्ताओं को हर माह 125 यूनिट बिजली फ्री, पेंशन की राशि में वृद्धि के साथ नौकरीपेशा वालों के वेतन में वृद्धि ने विपक्षियों की सारी घोषणाओं की हवा निकाल दी। हालांकि, राजद की ओर से भी रेबड़ी का एलान किया गया था। परंतु, वोटरों ने सीएम की बातों पर ही विश्वास किया और जमकर वोट डाला। शेख...