शामली, नवम्बर 10 -- आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत रविवार को नगर पालिका में प्रोफेशनल मीट का आयोजन किया गया। मीटिंग में वक्ताओं ने कहा कि देश ने व्यावसायिक राजनीतिक और विकास के सभी क्षेत्रों में क्रांतिकारी परिवर्तन करते हुए भारत को दुनिया की पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था बना दिया है। रविवार को नगर पालिका सभागार में आयोजित मीटिग के मुख्य अतिथि गाजियाबाद सांसद अतुल गर्ग रहे। कार्यक्रम संयोजक अंकित गोयल ने कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की व्यवसायिक नीतियों के कारण आज पूरा देश आत्मनिर्भर बना है। मुख्य अतिथि अतुल गर्ग ने कहा कि 2014 से पहले देश औद्योगिक, शैक्षिक, सामाजिक क्षेत्र में देश पिछड़ा हुआ था। वही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने के बाद देश ने व्यावसायिक राजनीतिक और विका...