बेगुसराय, सितम्बर 20 -- बरौनी,निज संवाददाता। 2025 फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विजन को लेकर तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र के एपीएसएम कॉलेज बरौनी के मैदान में शनिवार को एनडीए विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। अध्यक्षता रुदल राय ने की। मंच संचालन सुनील सिंह ने किया। जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में देश व बिहार लगातार विकास व तरक्की के राह पर चल रहा है। इसका ताजा उदाहरण है कि 22 सितंबर यानी दुर्गा पूजा के कलश स्थापना के दिन से गरीब गुरबा जनता के हित में खाने पीने के सामानों में जीएसटी की कटौती की जा रही है। इससे खाने पीने की चीज सस्ती होंगी। लोगों को काफी राहत मिलेगी। इसके अलावा बिहार के 38 जिलों के लगभग 50 लाख रोजगार करने वाली महिलाओं के खाते में 10 हजा...