गोपालगंज, जून 17 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर में आयोजित एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सूबे के स्वास्थ्य सह विधि मंत्री मंगल पांडेय ने दावा किया कि सीवान के जसौली में होनेवाली पीएम नरेन्द्र मोदी व सीएम नीतीश कुमार की जनसभा सभी रैलियों का रिकॉर्ड तोड़ेगी। इसके लिए एनडीए के कार्यकर्ता जी-जान से जुटे हैं। उन्होंने एनडीए के नेताओं व कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि लाखों की संख्या में जनसभा में भागीदारी सुनिश्चित कराएं। उन्होंने गोपालगंजवासियों से लाखों की संख्या में जनसभा में शामिल होने की अपील भी की। साथ ही इसके लिए एनडीए कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारी सौंपी। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पीएम सिर्फ जनसभा में वोट मांगने के लिए नहीं आ रहे हैं। बल्कि वे बिहार को कई तोहफा देने आ रहे हैं। जनसभा के दौरान करीब 09 हजार ...