सिमडेगा, मई 18 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। प्रखंड में पीएम व अबुआ आवास योजना का लाभ देने के नाम पर भारी अनियमित्ता बरतने एवं पैसे की मांग करने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में ग्रामीणों ने पिछले माह ही डीसी अजय कुमार सिंह को ज्ञापन भी सौंपा है। डीसी को दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि बानो प्रखंड के जमतई में आवास कॉर्डिनेटर नितेश साहू एवं सर्वेक्षणकर्ताओं द्वारा संपन्न लोगों को आवास योजना का लाभ दिया गया है। ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि आवास योजना के ब्लॉक कॉर्डिनेटर नितेश साहू स्वयं सरकारी कार्यालय में कार्यरत रहते हुए भी अपनी मां बिमला देवी, अपने भाई बलदेव साहु की पत्नी सुमित कंडुलना के नाम पर आवास योजना को स्वीकृति दी है। इसके अलावे अपने दोस्त गोपीचंद सिंह की मां चोमीन देवी के नाम पर भी आवास योजना स्वीकृत किया है। बताया गया कि ब...