चाईबासा, सितम्बर 23 -- अपने स्वरोजगार को सशक्त करने के लिए केंद्र प्रायोजित पीएम विश्वकर्म योजना को लेकर सहायक उद्योग निदेशक के कार्यालय के सभागार में उद्यमिता विकास के लिए पीएम विश्वकर्म योजना से जुड़े युवाओ एवं युवतियां के साथ एक कार्यशाला हुई, जिसमें इन युवाओं के योजना विकास को लेकर मार्गदर्शन दिया गया। मार्गदर्शन में युवाओं को जानकारी दी गई कि पश्चिमी सिंहभूम जिले से 2266 लोगों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है और इनमें से लगभग 1500 से अधिक लोगों को टुलकिटभी दिया जाएगा ताकि वे अपने कीट के माध्यम से अपने स्वरोजगार को बढ़ा सके। सहायक उद्योग निदेशक रविशंकर प्रसाद ने उपस्थित युवा युवतियों को सुझाव दिया कि जो लोग अपने व्यवसाय को संचालित करने के लिए ऋण लेना चाहते हैं अभी आवेदन कर सकते हैं सामान्य क्रियो के बाद सभी अभ्यर्थियों को के बीच ऋण स्वीकृ...