टिहरी, अप्रैल 30 -- जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने अधिकारियों की बैठक लेते हुए पीएम विश्वकर्मा योजना की समीक्षा की। उन्होंने कार्यों की प्रगति की जानकारी लेते योजना के संचालन में आ रही दिक्कतों को भी मिलकर दूर करने पर जोर दिया। कहा कि हर पात्र व्यक्ति को प्रशिक्षित कर उन्हें केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना से लाभांवित करें। ताकि वह स्वयं का स्वरोजगार शुरू कर आत्म निर्भर बन सके। बुधवार को आयोजित बैठक में डीएम मयूर दीक्षित ने पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत मोबाइल रिपेयर,नर्सरी,कुकिंग,फोटोग्राफर,फ्लोरिकल्चर आदि को भी जोड़ने पर जोर दिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से इनका फीडबैक लेकर परम्परागत व्यापार को फोकस करते हुए प्रशिक्षण देने को कहा। उन्होंने पीडी डीआरडीए को योजना के बास्केट मेकर,राजमिस्त्री आदि ट्रेड के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के न...