बस्ती, दिसम्बर 8 -- बस्ती, निज संवाददाता। जिले में पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत 600 लोगों को रोजगार का मौका मिला। उद्योग विभाग के माध्यम से इन लोगों को नि:शुल्क सिलाई मशीन दिया गया। दर्जी का काम करने वाले सिलाई मशीन प्राप्त कर सिलाई काम शुरू किया और अपना रोजगार करने लगे। उपायुक्त उद्योग हरेन्द्र प्रताप यादव ने बताया कि शासन स्तर से वित्तीय वर्ष 2024-25 में दर्जी के कारीगरों को बढ़ावा देने के लिए पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत 600 लोगों को लाभान्वित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। इन लाभार्थियों का ऑनलाइन आवेदन स्वीकार कर लक्ष्य को पूरा कर लिया गया। लाभार्थियों की ट्रेनिंग कराया गया। ट्रेनिंग में कुशल होने का प्रमाण पत्र जारी किया गया। इसके बाद अब उन लाभार्थियों को सिलाई मशीन का वितरण किया जा रहा है। इससे 600 युवाओं को रोजगार करने के ल...