गोरखपुर, अप्रैल 28 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए ग्रामीण इलाकों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। योजना को लेकर गोरखपुर के 1269 ग्राम पंचायतों में 3869 अभ्यर्थी पात्र मिले हैं। वहीं 73 अभ्यर्थियों को ग्राम प्रधानों ने अपात्र घोषित किया है। वहीं 1525 आवेदन लंबित हैं। पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत 18 ट्रेड में रोजगार को लेकर उद्योग विभाग द्वारा 15 दिन की ट्रेनिंग दी जाती है। इसके बाद 15 हजार रुपये का बाउचर संबंधित ट्रेड के लिए मशीन खरीद के लिए दिया जाता है। गोरखपुर में चार ग्राम पंचायतें ऐसी हैं, जिन्होंने आवेदन को लेकर प्रारंभिक प्रक्रिया ही पूरी नहीं की है। उपनिदेशक पंचायत हिमांशु शेखर ठाकुर ने बताया कि ग्राम पंचायतों को लंबित आवेदनों को जल्द निस्तारित करने को लेकर पत्र लिखा गया है। वहीं जिन 4 ग्राम पंचायतों ने प्रक्रि...