आरा, मई 5 -- जगदीशपुर। निज संवाददाता जगदीशपुर के नयका टोला में उद्योग विभाग और जन विकास क्रांति के संयुक्त तत्वावधान में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के प्रति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान स्थानीय कारीगरों की भागीदारी उत्साहजनक रही। उद्योग महाप्रबंधक मधु कुमारी ने कहा कि आज के समय में कारीगरों को अपने हुनर को बाजार की मांग के अनुरूप अपग्रेड करना अत्यंत आवश्यक है। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना इसी दिशा में महत्वपूर्ण पहल है। योजना के तहत पंजीकृत कारीगरों को प्रमाण पत्र, Rs.15 हजार तक के आधुनिक उपकरण/मशीन की सहायता और प्रथम बार एक लाख रुपये तक का ऋण भी प्रदान किया जा रहा है। जन विकास क्रांति के महासचिव डॉ. हिमराज सिंह ने कहा कि नाबार्ड के सहयोग से जन विकास क्रांति की ओर स भोजपुरिया क्राफ्ट प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड का गठन किय...