रांची, फरवरी 17 -- रांची, संवाददाता। पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभार्थियों के दो हजार लोन आवेदन बैंकों के पास लंबित हैं। एमएसएमई के मुताबिक अब तक राज्य में इस योजना के तहत पांच हजार लाभुकों ने ऋण के लिए बैंकों में आवेदन किया। इसमें 3051 आवेदकों को ऋण की स्वीकृति दी गई। वहीं, 2100 आवेदकों को ऋण दिया गया। जबकि, दो हजार आवेदन अब भी बैंकों के पास लंबित हैं। इस पर एमएसएमई ने बैंकों से जल्द से जल्द इन आवेदनों के निष्पादन का आग्रह किया है। क्या है पीएम विश्वकर्मा योजना पीएम विश्वकर्मा योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई एक महत्वाकांक्षी योजना है। इसके तहत केंद्र सरकार सस्ती ब्याज दरों पर कई प्रकार के कारीगरों को लोन अथवा ऋण उपलब्ध करवा रही है। विश्वकर्मा योजना का उद्देश्य है, कारीगरों और शिल्पकारों को विश्वकर्मा के रूप में मान्यता द...