सिमडेगा, नवम्बर 29 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय में शनिवार को पीएम विश्वकर्मा योजना पर आधारित एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। मौके पर डीसी कंचन सिंह सहित अन्य प्रखंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का उ‌द्देश्य लाभार्थियों को योजना से मिलने वाले लाभ, पात्रता एवं आवेदन की प्रकिया इत्यादि के बारे में वृहद रुप से जानकारी देना एवं जागरुक करना है। बताया गया कि पीएम विश्वकर्मा योजना में 18 पारंपरिक वि‌द्याओं में कार्य करने वाले कारीगर और शिल्पकार सम्मिलित हैं। बताया गया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने पर पीएम विश्वकर्मा प्रमाण-पत्र और पहचान पत्र उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने भारत सरकार की ओर से एमएसएमई उद्यमियों के विकास के लिए उपलब्ध योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान किया। मौके पर बीडीओ नूतन मिंज, एलडीएम सन्निस...