रांची, फरवरी 15 -- रांची, संवाददाता। पीएम विश्वकर्मा योजना का उदेश्य कारीगरों को आर्थिक मदद व उन्नत उपकरण देकर उनका व्यवसाय बढ़ाना है, ताकि उनके जीवन स्तर में सुधार हो सके। यह बातें शनिवार को रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने एमएसएमई विकास कार्यालय की ओर से पीएम विश्वकर्मा के लाभार्थियों के लिए आयोजित प्रदर्शनी सह व्यापार मेला में बतौर मुख्य अतिथि कही। उन्होंने सभी कारीगरों/शिल्पकारों से इस प्रदर्शनी सह व्यापार मेले का लाभ लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की इस महत्वाकांक्षी योजना को सफल बनाने के लिए सभी को मिलकर एकसाथ प्रयास करने की आवश्यकता है। इस मौके पर उन्होंने पीएम विश्वकर्मा के लाभार्थियों के उत्पादों को बाजार प्रदान करने के लिए इस आयोजन के लिए एमएसएमई-विकास कार्यालय रांची की सराहना की। तीन लाख रुपये तक कोलेटरल फ्री ल...