बगहा, अप्रैल 17 -- बेतिया, हमारे संवाददाता। जिले में उद्योग विभाग की ओर से मिलने वाली कई योजनाओं का लाभ लेने में लाभुकों को परेशानी हो रही है। कारण कि जनप्रतिनिधियों को योजनाओं में लॉगिंग की प्रक्रिया आदि की जानकारी नहीं है। हिन्दुस्तान की ओर 16 अप्रैल के अंक में 'बोले बेतिया में लघु उद्यमियों व उसके लाभुकों की समस्या प्रमुखता से प्रकाशित की गई थी। इस पर जिला उद्योग विभाग की ओर से जनप्रतिनिधियों को प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया गया है। जीएम रोहित राज ने योजना के चहत चयनित लाभुकों के क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की सूची तलब की है। इस सूची के आधार पर जनप्रतिधियों को बैठक कर लॉगिंग आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा। जनप्रतिनिधियों से संपर्क कर लाभुकों के सत्यापन की भी जानकारी दी जाएगी। ताकि लाभुकों की परेशानी को कम किया जा सके। बता दें कि बोले बेतिया...