रांची, फरवरी 14 -- रांची, संवाददाता। एमएसएमई विकास कार्यालय कोकर की ओर से मोरहाबादी मैदान में पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत तीन दिवसीय प्रदर्शनी सह व्यापार मेला का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला शनिवार से शुरू होगा, जो सोमवार यानी 17 फरवरी तक चलेगा। शनिवार को रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ बतौर मुख्य अतिथि इसका शुभारंभ करेंगे। इसकी जानकारी देते हुए एमएसएमई विकास कार्यालय के सहायक निदेशक सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि मेले का उदेश्य योजना के लाभार्थी कारीगरों को उनके उत्पादों और कौशल को व्यापक स्तर पर प्रदर्शित करने का अवसर देना है। साथ ही संभावित ग्राहक व खरीदारों से उन्हें जुड़ने, उद्यम विशेषज्ञों व साथी लाभार्थी से मिलने, उनसे संपर्क बनाने और अपने उत्पादों व सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए प्रतिक्रिया और मार्गदर्शन दिलाने में सहयोग करना है। उन्होंन...