गोपालगंज, फरवरी 15 -- गोपालगंज। डीएम ने शनिवार को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत प्राप्त आवेदनों के जांचोंपरांत स्टेज-2 स्तर पर जिला कार्यान्वयन समिति की बैठक की। बैठक में समिति द्वारा भौतिक सत्यापन के आधार पर प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत कुल 1357 आवेदनों को स्टेज-2 से स्टेज-3 स्तर पर अग्रसारित करने का प्रस्ताव दिया। विचार विमर्श के पश्चात डीएम ने कुल 576 आवेदनों को स्टेज-2 स्तर से स्टेज-3 स्तर पर अग्रसारित करने हेतु अनुशंसा की और 781 आवेदनों को रद्द कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...