मुजफ्फरपुर, जून 17 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता इंजीनियरिंग कॉलेजों के विद्यार्थियों के लिए पिछले वर्ष नवंबर में शुरू हुई पीएम विद्या लक्ष्मी योजना के तहत छात्रों को लोन बांटने में बिहार कई राज्यों से आगे है। पीएम विद्या लक्ष्मी योजना की ताजा रिपोर्ट में यह बात सामने आई है। इस योजना के तहत बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों को एक अरब 44 करोड़ रुपये बांटे जा चुके हैं। पीएम विद्या लक्ष्मी योजना की रिपोर्ट के मुताबिक बिहार ने शिक्षा लोन बांटने में हरियाणा, मध्यप्रदेश, हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों को पीछे छोड़ दिया है। हरियाणा ने इस योजना के तहत अबतक 22 करोड़ 26 लाख रुपये, झारखंड ने 12 करोड़ 83 लाख रुपये, मध्यप्रदेश ने 26 करोड़ 42 लाख रुपये, हिमाचल प्रदेश ने 3 करोड़ 17 लाख रुपये बांटे हैं। 3711 ने किया आवेदन, 931 के खाते में गये पैसे पीएम...