रांची, जुलाई 23 -- रांची, संवाददाता। रोजगार सृजन किसी भी देश के लिए एक महत्वपूर्ण प्राथमिकता होती है और पीएम विकसित भारत योजना (पूर्व में ईएलआई) का उद्देश्य भी यही है। इसे इस प्रकार डिजाइन किया गया है कि यह केवल नौकरियों के अवसर नहीं बनाएगी, बल्कि दीर्घकालिक और टिकाऊ रोजगार का सृजन सुनिश्चित करेगी। ये बातें अपर केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त (बिहार-झारखंड) सूरज शर्मा ने कही। वे बुधवार को हिनू स्थित ईपीएफओ कार्यालय में पीएम विकसित भारत योजना पर आयोजित सम्मेलन में कही। उन्होंने कहा कि यह योजना उद्योगों को प्रोत्साहित करेगी। योजना के तहत पहली बार नौकरी में आने वाले कर्मचारियों को प्रोत्साहन स्वरूप दो किश्तों में कुल 15,000 रुपए दिए जाएंगे। ये राशि बैंक खाते में जाएगी। वहीं, ईपीएफओ के क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त-1 अजितेश कुमार ने बताया कि यह यो...