गुड़गांव, जून 29 -- गुरुग्राम। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, हरियाणा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली ने रविवार को गुरुग्राम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात की सुना। सभी नेताओं ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वाटिका चौक पर पौधरोपण किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने आयुष्मान पात्र लोगों को आयुष्मान कार्ड लाभ पत्र भी वितरित किए। बादशाहपुर के बूथ नंबर 408 स्थित जीएनएच कन्वेंशन सेंटर में 123वें एपिसोड कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम के बाद भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। लिखा कि पीएम मोदी जन-जन को एक सूत्र में पिरोने और विकसित भारत निर्माण के लिए मन की बात कार्यक्रम के जरिए संवाद करके लोग...