बगहा, जून 30 -- बेतिया,हमारे संवाददाता। जिले में उद्योग विभाग के पोर्टल पर पीएम वश्विकर्मा योजना का लाभ लेने के लिए लंबित पड़े सैकड़ों आवेदन के मामले में जिला प्रशासन ने संज्ञान ले लिया गया है। मामले में डीएम धर्मेंद्र कुमार ने प्रखंड विकास पदाधिकारी व पंचायती राज पदाधिकारी को नर्दिेश जारी कर दिया है। ऑनलाइन मीटिंग के जरीए डीएम ने अधिकारियों को कहा कि वे संबंधित मुखिया को इस मामले में सहयोग करने का नर्दिेश जारी करें ताकि लंबित आवेदन सत्यापन के बाद अगले चरण की ओर अग्रसारित हो सके। इसके परिणामस्वरुप जिले के अलग अलग प्रखंडों में पीएम वश्विकर्मा के लंबित सभी आवेदन को स्टेज वन से स्टेज टू की ओर मुखिया के द्वारा अग्रसारित करना शुरु कर दिया गया है। कुछ ऐसे भी मुखिया है जिनको पोर्टल पर आवेदन अग्रसारित करने की तकनीकी जानकारी नहीं है। ऐसे मुखिया की...