जमशेदपुर, जून 7 -- खादी ग्रामोद्योग आयोग भारत सरकार के तत्वावधान में जेएन टाटा वोकेशनल कॉलेज बिष्टूपुर में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) की विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर 20 प्रशिक्षित युवाओं के बीच इलेक्ट्रिकल किट और 20 महिलाओं को सिलाई मशीन प्रदान कर स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खादी ग्रामोद्योग आयोग के सदस्य एवं पूर्वी क्षेत्र के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा कि रोजगार की दिशा में खादी ग्रामोद्योग आयोग कई महत्वपूर्ण अवसर उपलब्ध करा रहा है। उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि काम को छोटा-बड़ा समझने के बजाय आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ने की जरूरत है। स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय अधिकारी वंदे शंकर सिंह ने देश की आर्थिक चुनौतिय...