जामताड़ा, नवम्बर 27 -- पीएम रोजगार सृजन के तहत जिला स्तरीय निगरानी समिति की डीसी ने की बैठक, दिए निर्देश जामताड़ा, प्रतिनिधि। समाहरणालय सभागार में डीसी रवि आनंद की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गयी। जिसमें पीएमईजीपी के अंतर्गत रेफर किए गए मार्जिन मनी, क्लेम, सब्सिडी के दावा मामलों में सुधार, पीएमईजीपी मामलों में भौतिक निरीक्षण, लंबित प्रस्तावों की मंजूरी, मार्जिन मनी क्लेम, सब्सिडी के दावे अगर लंबित है तो दावा जमा करने सहित उद्यमिता विकास कार्यक्रम प्रशिक्षण से जुड़े बिंदुओं पर विमर्श किया गया। बैठक के क्रम में डीसी ने सभी बैंकों को आपसी समन्वय के साथ तकनीकी अड़चनों एवं अन्य समस्याओं को दूर कर कार्य करने का निर्देश दिया। साथ ही लंबित आवेदनों निष्पादित करने एवं वैध कारणों...