कुशीनगर, फरवरी 1 -- कुशीनगर, वरिष्ठ संवाददाता। पडरौना कोतवाली क्षेत्र के अरनहवा गांव में दूसरे के घर फंदे से लटकते पाए गए प्रधान के भतीजे के शव की पीएम रिपोर्ट में हैंगिंग से मौत की बात सामने आयी है। उधर इस मामले में पुलिस ने प्रधान की तहरीर के आधार पर संजय पुत्र त्रिवेणी चौहान, श्रीकांत पुत्र त्रिवेणी चौहान, कैलाश पुत्र यदुनंदन चौहान, मुनिया देवी पत्नी मेघनाद चौहान व नेहा पुत्री दीनानाथ चौहान पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि विवेचना में छानबीन के आधार आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अरनहवा गांव के प्रधान प्रतिनिधि फूलबदन चौहान का भतीजा अमित चौहान बीते 26 जनवरी को चार महीने बाद से गुजरात से घर आया था। बुधवार की देर शाम को खाना खाने के बाद वह किसी के साथ बाइक से चला गया और देर रात तक घर नहीं आया। देर रात को करीब एक बजे...