बस्ती, अप्रैल 13 -- सल्टौआ। सोनहा थाना क्षेत्र के आमा गांव में शुक्रवार सुबह विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं होने पर बिसरा को सुरक्षित कर लिया गया है। गांव निवासी सावित्री (36) पत्नी जयनरायन चौधरी की शुक्रवार सुबह अचानक तबीयत खराब हो गई। परिजन उसे इलाज के लिए पीएचसी सल्टौआ ले गए, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। परिजन शव लेकर घर आ गए। जमीन के विवाद को लेकर पट्टीदारों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए सूचना सोनहा पुलिस को दिया। मौके पर अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक अपराध रमजान अली अंसारी फोरेसिंक टीम के साथ पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। दो चिकित्सकों के पैनल ने वीडियोग्राफी के साथ शव का पीएम किया था। प्रभारी निरीक्षक मोतीचंद्र राजभर ने बताया कि रिपोर्ट में...