कुशीनगर, अगस्त 3 -- फाजिलनगर, हिन्दुस्तान संवाद। गुरुवार की रात्रि ससुराल आए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर मृतक की पत्नी, सास व ससुर सहित पांच लोगों के खिलाफ हत्या सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। इसलिए बिसरा प्रीजर्व कर जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा गया है। पटहेरवा थाना क्षेत्र के जोगिया सोमाली पट्टी निवासी राजू यादव (29) की शादी सात वर्ष पूर्व फाजिलनगर के वार्ड संख्या छह निवासी लालबचन की बेटी रमावती से हुआ था। गुरुवार को उसके पुत्र का जन्म दिन था। इसके लिए वह ससुराल आया था। देर रात्रि खाना खाने के बाद अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गयी। इसके बाद ससुराल वाले उसे सीएचसी फाजिलनगर ले गए...