संतकबीरनगर, मई 31 -- संतकबीरनगर,हिन्दुस्तान टीम। धनघटा क्षेत्र के छितौनी गांव के रहने वाले बॉबी देओल की मौत पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर में खून का धब्बा जमने से होना आया है। इधर शुक्रवार को छितौनी गांव की तमाम महिलाएं और पुरुष हत्या का मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग को लेकर थाने का घेराव किए। एसओ के समझाने पर लोग मान गए। देर शाम पुलिस ने दो बाइकों के चालकों पर दुर्घटना का केस दर्ज किया। छितौनी गांव के रहने वाले पीड़ित पिता रमेश राजभर पुत्र विश्वानाथ राजभर का आरोप है कि 27 मई 2025 को शाम साढ़े आठ बजे आदित्य निवासी राजाटेमरिया थाना कलवारी जनपद बस्ती अपने दो अन्य साथी सत्यवान व करन राजभर निवासी सेमरी धनघटा पल्सर से आए और उसके बेटे बॉबी देओल को बुलाकर पारा चौराहे पर बैठाकर उसी बाइक से कुदरहा बारात ले जा रहे थे। रात साढ़े दस बजे अमौली गांव के पा...