वाराणसी, सितम्बर 13 -- वाराणसी, विशेष संवाददाता। मॉरीशस प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम शुक्रवार को काशी से रवाना हो गए। इससे पहले उन्होंने सुबह पत्नी वीणा रामगुलाम के साथ बाबा विश्वनाथ का विधि-विधान से दर्शन-पूजन किया। उनके साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल एवं वित्त एवं संसदीय कार्य तथा प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना भी रहे। तीन दिनी प्रवास के दौरान उन्होंने न केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ संबंधों को प्रगाढ़ करने के लिए द्विपक्षीय वार्ता की बल्कि काशी में गंगा विहार किया, विश्वविख्यात गंगा आरती में शरीक हुए। उन्होंने खुद सपत्नीक मां गंगा की आरती भी की। कई व्यापारिक समझौतों के साथ धार्मिक-आध्यात्मिक अनुभूति भी वह संजोकर गए। राजकीय दौरे पर भारत आए मॉरीशस के प्रधानमंत्री 10 सितम्बर की शाम बनारस पहुंचे थे। 11 सितम्बर को ताज होटल में उनकी प...