संभल, नवम्बर 15 -- वित्तीय वर्ष के लिए पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत छात्रों के आवेदन और सत्यापन की संशोधित तिथियाँ घोषित कर दी गई हैं। योजना के तहत छात्रों का आवेदन 2 जून 2025 से खुला और अब 15 नवम्बर 2025 तक स्वीकार किया जाएगा। इसके बाद 25 नवम्बर 2025 तक दोषपूर्ण या अपूर्ण आवेदन सुधारने और संस्थानों द्वारा सत्यापन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। अंतिम स्तर पर डीएनओ/एसएनओ/एमएनओ द्वारा सत्यापन की अंतिम तिथि 5 दिसम्बर 2025 निर्धारित की गई है। सभी चयनित शिक्षण संस्थानों के नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि योजना के तहत पात्र छात्र-छात्राओं का सौ प्रतिशत आवेदन सुनिश्चित करें और समयसीमा का पूरी तरह पालन करें। नोडल अधिकारियों को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी पात्र छात्र छात्रा आवेदन प्रक्रिया में छूट न जाए और सभी स्तरों प...