कोडरमा, अगस्त 19 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। झुमरीतिलैया नगर परिषद क्षेत्र के गुमो में नवनिर्मित केंद्रीय विद्यालय के भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 अगस्त को ऑनलाइन करेंगे। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, कोडरमा विधायक डॉ. नीरा यादव, उपायुक्त ऋतुराज सहित कई जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहेंगे। विद्यालय के प्राचार्य धर्मेंद्र कुमार के साथ-साथ नवीन कुमार, शिवानी सिंह, मैत्रेई त्रिपाठी, ममता, रोजी और एसएन वर्मा भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। सात एकड़ भूखंड पर बने इस विद्यालय भवन को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है। नया कैंपस आसपास के लोगों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बन गया है। उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर विद्यालय परिसर में रंगरोगन और अंतिम तैयारियां तेजी से की जा रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...