नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- हरियाणा के कुरुक्षेत्र में 10वां अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव की शुरुआत 15 नवंबर से होगी। सोमवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सम्मेलन के आयोजन संबंधी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को महोत्सव में शामिल होने के लिए कुरुक्षेत्र आएंगे। इस दौरान गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीद दिवस को लेकर आयोजित राज्य स्तरीय स्मारक समारोह में भी शामिल होंगे। दरअसल, शहीदी दिवस को लेकर हरियाणा में एक से 25 नवंबर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जबकि 25 नवंबर को कुरुक्षेत्र में राज्य स्तरीय स्मृति समारोह आयोजित होगा। पांच दिसंबर तक चलेगा महोत्सव सैनी ने कहा कि महोत्सव 15 नवंबर से 5 दिसंबर तक कुरुक्षेत्र में आयोजित होगा। आध्यात्मिक ज्ञान और सांस्कृतिक जीवंतता का भव्य संगम गीता महोत्सव के मुख्य कार्यक...