पटना, दिसम्बर 29 -- बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय सरावगी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान उन्होने उनसे आशीर्वाद लिया, साथ ही बिहार के विकास समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई। मुलाकात के दौरान सरावगी ने पीएम मोदी को उपहार स्वरूप मां जानकी की जन्मस्थली पुनौरा धाम की तस्वीर वाला मोमेंटो और मधुबनी पेंटिंग बनी शॉल भेंट की। विशेष धातु से बने इस मोमेंटो में भगवान राम, लक्ष्मण और माता जानकी की तस्वीर सुंदर तरीके से उकेरी गई है। बिहार बीजेपी की कमान संभालने के बाद संजय सरावगी की पीएम मोदी के साथ ये पहली मुलाकात है। बताया जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच बिहार के विकास को लेकर लंबी बातचीत हुई। पीएम मोदी ने बिहार की विशिष्ट पहचान मखाना को लेकर भी चर्चा की। प्रधानमंत्री मोदी ने मखाना उत्पादन से जुड़े...