पटना, जून 7 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राज्य को कई विकास परियोजनाओं की सौगात देने वाले हैं। पीएम की 20 जून को सीवान में जनसभा प्रस्तावित है। यहां से वे जलापूर्ति और सीवरेज ट्रीटमंट प्लांट की 7170 करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इससे राज्य के 14 शहरों के लोगों को फायदा होगा। इसमें 8 सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन, 14 सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट एवं सीवरेज नेटवर्क का शिलान्यास शामिल है। इसके अलावा वे 13 शहरों में जलापूर्ति योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। पीएम मोदी के दौरे को लेकर नगर विकास विभाग में तैयारी तेज हो गई है। सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की जिन योजनाओं का उद्घाटन होना है, उसमें मोकामा, फतुहा, बेगूसराय, भागलपुर, बख्तियारपुर, कहलगांव के अलावा पटना का दीघा, कंकड़बाग ...