भागलपुर, फरवरी 24 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साल में 300 दिन मखाना खाते हैं। यह बात खुद पीएम ने सोमवार को बिहार के भागलपुर में आयोजित किसान जनसभा के दौरान कही। प्रधानमंत्री ने कहा कि मखाना सुपरफूड है। अब इसे पूरी दुनिया के बाजारों में पहुंचाना है। बिहार सबसे बड़ा मखाना उत्पादक राज्य है। इसलिए यहां मखाना बोर्ड की स्थापना की घोषणा की गई है। इससे मखाना उत्पादक किसानों को वैल्यू एडिशन और मार्केटिंग में बहुत मदद मिलेगी। पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार दोपहर को भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में किसान जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी की। डीबीटी के माध्यम से देशभर के 9 करोड़ से ज्यादा किसानों के बैंक खाते में 22 हजार करोड़ से ज्यादा की राशि भेजी गई। सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने केंद्र सरका...