कानपुर, जून 8 -- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का हिंदू साम्राज्य दिवस का आयोजन ओमकार शाखा कमला नेहरू पार्क जवाहर नगर में हुआ। शाखा समारोह के मुख्य वक्ता एवं स्वयं सेवक डॉ दिवाकर मिश्र ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी छत्रपति शिवाजी की तरह हिन्दू साम्राज्य को आगे बढ़ाने के साथ ही उसे सुदृढ़ कर रहे हैं । शाखा का शुभारंभ छत्रपति शिवाजी, संघ संस्थापक डॉ हेडगेवार, द्वितीय सरसंघचालक गुरुजी के चित्रों पर तिलक और पुष्पांजलि के साथ हुआ। दिवाकर मिश्र ने कहा कि छत्रपति शिवाजी का राज्याभिषेक छह जून 1674 यानी कि ज्येष्ठ मास शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी संवत 1731 को हुआ था । इस दिन छत्रपति जी ने हिंदू साम्राज्य की स्थापना की थी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के छह उत्सवों में से एक हिंदू साम्राज्य दिवस का उत्सव है । अन्य पांच उत्सवों में वर्ष प्रतिपदा ,गुरु पूर्णिमा, रक्षाब...