गया, नवम्बर 1 -- विधानसभा आम निवार्चन 2025 को लेकर शनिवार को टिकारी में भाजपा के राज्यसभा सांसद डॉ. भीम सिंह चंद्रवंशी पहुंचे। उन्होंने चंद्रवंशी समाज के लोगों के साथ बैठक की। सम्राट जरासंध की तैलीय चित्र पर माल्यार्पण उन्हें नमन किया। राज्यसभा सांसद ने कहा कि एनडीए के शासन में बिहार का नाम देश स्तर पर ऊंचा हुआ है। पीएम मोदी और सीएम नीतीश के नेतृत्व में बिहार में सभी क्षेत्रों में काम हुए हैं। हमारी सरकार विकास के लिए प्रतिबद्ध है। एनडीए के संकल्प पत्र की बातों से सभी को अवगत कराया। विपक्षी दलों पर राजद और उनके सहयोगी दलों का शासन लोगों ने देखा है। लालू और राबड़ी की सरकार में पंद्रह वर्षों तक बिहार गर्त में चला गया था। अपराध और हिंसा-प्रतिहिंसा का दौर आ गया था। शहर से गांव तक लोग सुरक्षित नहीं थे। राजद के शासनकाल में नून से सस्ता खून हो ग...