जयपुर, मई 20 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 मई को राजस्थान के बीकानेर दौरे पर रहेंगे, जहां वह 26,000 करोड़ रुपये से अधिक लागत की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी सुबह करीब 11 बजे देशनोक स्थित प्रसिद्ध करणी माता मंदिर में दर्शन करेंगे, इसके बाद 11:30 बजे अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित देशनोक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। इसी अवसर पर वह बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, पीएम मोदी देशभर के 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 86 जिलों में पुनर्विकसित 103 रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे। इन स्टेशनों को क्षेत्रीय संस्कृति और आधुनिक सुविधाओं के समावेश से विकसित किया गया है। देशनोक स्टेशन की वास्तुकला करणी माता मंदिर की शैली से प्रेरित है। इस अवस...