वरीय संवाददाता, फरवरी 18 -- बिहार के भागलपुर में 24 फरवरी को प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली की तैयारियां जोरों पर हैं। प्रधानमंत्री यहां से देश के 9 करोड़ किसानों के बैंक खाते में पीएम किसान सम्मान निधि की राशि भेजेंगे। भागलपुर समेत बिहार के लाखों किसानों को भी इसका लाभ मिलेगा। पीएम मोदी के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई नेता मंच साझा करेंगे। बिहार के कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने सोमवार को बताया कि पीएम मोदी भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान से 24 तारीख को किसानों के खाते में सम्मान निधि की 19वीं किस्त की राशि डीबीटी के माध्यम से जारी करेंगे। इस दिन संपूर्ण देशवासियों की नजर भागलपुर पर रहेगी। यह बिहार वासियों के लिए गर्व की बात है। यह भी पढ़ें- PM मोदी की भागलपु...